ऐ कश्मीर तू शहर नहीं एक जज़्बात है। तेरे हर ज़र्रे मे एक अलग ही बात है। ये जो झील पे है कश्ती और लकड़ी का घर उपर आसमां में तारों का पहरा है। इस मुसाफ़िर से तेरा रिश्ता बड़ा गहरा है। सपनो जैसे इस शहर से वापस तो मै आ गया। मगर मेरा दिल तो वहीं कहीं तेरी वादियों में ही रह गया। #naturegraphy #beautyofkashmir #travllers

Loading...