#Chairman

Img

Vaigyanik Lok

5 years ago

विज्ञान का जन्म।।। Birth Of Science Thomas Henry Huxley, the eminent British zoologist of the nineteenth century once wrote: “For every man the world is as fresh as it was at the first day.” This realisation beautifully connects us with ancient minds. It is the same world which puzzles us now, even though we observe it to distances of billions of light years with modern telescopes on Earth and in space, and we penetrate into the incredibly small microworld using microscopes and particle accelerators. These observations and our current knowledge of the workings of the universe are the fruition of a long chain of scientific enquiry extending back into prehistoric times-when the only instrument was the naked eye and the world was fresh. विज्ञान एक कला है। एक ऐसी कला जिससे इस पूरी सृष्टि का आविष्कार हुआ। सृष्टि का आविष्कार ही एक मात्र ऐसा आविष्कार माना जाता है जिसे किसी वैज्ञानिक ने नहीं किया। ये स्वतः प्राकृतिक तौर पर एक ऐसा आविष्कार बनकर उभरा जिसने प्रकृति को ही जन्म ने दिया। विज्ञान मानव जाती को एक उपहार है लेकिन ये उपहार किसी किसी को दिया नहीं बल्कि स्वताहा मिला है। यदि बात करे विज्ञान के जन्म की तो, विज्ञान का जन्म हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है। विज्ञान में खोज की कोई सीमा नहीं होती। आज यदि कोई चीज विज्ञान की नज़रों में गलत है तोह ऐसा भी संभव है कि एक दिन वही चीज विज्ञान का एक नया आविष्कार या खोज के रूप में उभर कर आए। यदि कोई व्यक्ति बिना किसी सार्थक सिद्धांत के किसी भी चीज को सच मानने से हिचकता है तो यह मान लेना चाहिए कि उस व्यक्ति के अंदर विज्ञान का जन्म हो चुका है। For more articles like this, visit vaigyaniklok… If you too are science enthusiast, JOIN TODAY!!! VAIGYANIK LOK Written & Edited By:- N.K #EXCLUSIVE #Chairman/Founder:- Nktech

Read More